असोहा द्वितीय जिला पंचायत सदस्य के चुनाव पर बैठक संपन्न
पुरवा(असोहा)उन्नाव। आज असोहा दितीय जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत चुनाव हेतु बैठक संपन्न हुई बैठक माननीय पूर्व विधायक अनिल सिंह जी के कार्यालय कंचनपुर में हुई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री नूतन सिंह जिला महामंत्री तथा विशिष्ट अतिथि गंगा प्रसाद वर्मा जी गुरु प्रसाद रावत जी भूपेश जी जिला पंचायत चुनाव संयोजक कृष्ण कुमार वर्मा ब्लॉक संयोजक असोहा मंडल अध्यक्ष महेश रावत जी मंडल महामंत्री रोहित शुक्ला वह सभी असोहा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी मूल विषयों पर चर्चा हुई और जिला पंचायत चुनाव किसको लड़ाना है कैसे लड़ाना है है इस पर बखूबी से चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला महामंत्री नूतन सिंह जीने बताया है प्रत्याशी कोई भी हो सबसे ही अनुरोध है कि प्रत्याशी को जिताने का कार्य सभी लोग करें। रिपोर्ट@अश्वनी कुमार
Read More…