किसान विरोधी बिल को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा ,पुलिस ने रोका!
किसान विरोधी बिल को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा ,पुलिस ने रोका! बस्ती -बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल को लेकर ट्रैक्टर यात्रा निकाली! समाजवादी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर की यात्रा द्वारा तहसील पर किसान विरोधी बिल को वापस सरकार द्वारा लिया जाए । और किसान के हितों को ध्यान में रखकर किसान एम .एस.पी.के कानूनी गारण्टी दिया जाए! इस आंदोलन में सपा कार्यकर्ता और किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए थे! समाजवादी कार्यकर्ताओं के ट्रैक्टर यात्रा को कप्तानगंज थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने कप्तानगंज बाजार में रोक लिया । और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और पुलिस में झड़प हुई। जिसकी सूचना पर नायब तहसीलदार हरैया खुशबू सिंह मौके पर पहुंच गयी ।और ट्रैक्टर यात्रा में सम्मिलित सपा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर कप्तानगंज थाने पर ले गयी ।और बाद में ट्रैक्टर को कप्तानगंज थाने से रिहा किया गया! सपा कार्यकर्ताओं को तहसील हरैया के सामने थानाध्यक्ष हरैया सर्वेश राय ने अपनी पुलिस टीम के साथ अतुल चौधरी कविंद्र सपा जिला सचिव और पार्टी कार्यकर्ताओं को रोक लिया। बाद में अतुल चौधरी सपा जिला सचिव और सपा कार्यकर्ताओं से थाना अध्यक्ष हरैया सर्वेश राय ने बातचीत करRead More…