आग बुझाने की जानकारी देते हुए मुंशी लाटपुर के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश।
आग को कैसे बुझाया जाए जानकारी देते हुए मुंशी लाटपुर के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश।भदोही। सुरियावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल मे अगर आग लग जाए तब क्या करें इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं होती है थोड़ा हिम्मत से अगर काम लिया जाए तो आग को काबू कर सकते हैं जैसे कुछ तरह तरह की जानकारी बताएं फायर सिलेंडर से भी बुझ जाएंगे और कंबल या बोरा को भिगोकर उससे भी आग काबू किया जा सकता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारी को ट्रेनिंग कराके सिखाए।जिनमें डॉक्टर रितिश पाठक अधिक्षक डॉ राधेश्याम चौहान फार्मासिस्ट चौबे जी ओम प्रकाश वार्ड बॉय आनंद वार्ड बॉय staff नर्स एंबुलेंस कर्मचारी अरविंद कुमार नागेंद्र कुमार शेर बहादुर यादव सुरेश कुमार मौर्य रमेश कुमार यादव एवं सभी को जानकारियां दिलायी गयी। मानवाधिकार मीडिया सच आप तक भदोही डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर अरविंद कुमार की रिपोर्ट Read More…