संदिग्ध परिस्थितियों मे आम के पेड़ पर लटका मिला श्रमिक का शव,
बगैर पोस्टमार्टम के ही कराया गया अंतिम संस्कार सोनभद्र। रेनू सागर चौकी,अंतर्गत शक्तिनगर – वाराणसी मुख्य मार्ग रेहटा मोड़ पर मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे आम के पेड़ से लटका मिला 18 वर्षीय श्रमिक का शव मिलने से हड़कंप मचा गया,परिजनो के मुताबिक अफताब पुत्र अमीर हसन निवासी रेहटा मोड़ अनपरा सोमवार रात लगभग आठ बजे ड्यूटी से घर आया. घरवालों ने खाना दिया तभी एक अज्ञात फोन आया. उसके बाद पिता अमीर हसन पास मे स्थित दूसरे मकान पर सोने चला गया. मंगलवार सुबह जब घरवालों ने बाउंड्री वाल के अंदर आम के पेड़ के डाली से रस्सी के सहारे अफताब फांसी के फंदे से झूलता मिला, आनन फानन मे लोगों की भीड़ इक्कठा हो गया. ककरी प्रधानप्रतिनिधि राम विशाले दुबे व रेनूसागर पुलिस की मौजूदगी मे फांसी के फंदे को काटकर शव को निचे उतारा गया.श्रमिक के फांसी लगाने का कारण पता नहीं लग सका है. अफताब एनसीएल दुद्धिचुआ परियोजना के ओबी कंपनी कार्य करता था.. घरवालों ने गुप्त तरीके से शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक निवास गया बिहार ले गए. क्षेत्र मे फांसी लगने का चर्चा का विषय बना हुआ है. रेनूसागर चौकी प्रभारी जानी अरशद ने बताया की फांसी लगने की सूचना पुलिस को नहीं है
Read More…