शुद्ध ऑक्सीजन से थम हो सकती है बढ़ती उम्र!
[ad_1] इस शोध को तेल अवीव के सायोग केंद्र के लिए हाइपरबेरिक मेडिसिन और अनुसंधान संस्थान ने किया है इस शोध (शोध) में 64 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 35 स्वाधीन लोगों को एक प्रेशर चेंबर में रखा गया और वर्क के जरिये 100 प्रति शुद्ध ऑक्सीजन (ऑक्सीजन) दी गई। इस शोध का सेशन 90 मिनट तक सप्ताह में 5 दिन चलता था और शोध को तीन महीने में पूरा किया गया शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि शुद्ध ऑक्सीजन (ऑक्सीजन) से उम्र बढ़ने (उम्र बढ़ने) के प्रभाव को रोका जा सकता है। हाल ही में की गई एक रिसर्च (शोध) में ये बात सामने आई है। शोध में कुछ लोगों को एक प्रेशर से भरे हुए ऑक्सीजन चेंबर में रखा गया, जिसके बाद उनमें कई बदलाव हुए। वैज्ञानिकों ने पाया कि ऑक्सीजन चेंबर में रहने से उन लोगों के शरीर के क्रोमोसोम (क्रोमोसोम) में मौजूद टेलोमेर्स (टेलोमेरस) की मात्रा में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। आपको बता दें, टेलोमेर को क्रोमोसोम का कैप माना जाता है जो क्रोमोसोम की रक्षा करता है, जिसके कारण इंसान के बूढ़े होने की प्रक्रिया धीमी पड़ती है। उम्र के साथ टेलोमेर छोटे होते जाते हैं जिनके कराण कैंसर, अल्जाइमर और पार्किसन जैसी बीमारियां होने लगती हैं। इस शोध में 64 साल या उससे अधिक उम्र के 35 स्वाधीन लोगों को एक प्रेशर चेंबर में रखा गया और वर्क के जरिये 100 प्रति शुद्ध ऑक्सीजन दी गई। इस शोध का सेशन 90 मRead More…