बार पुलिस ने बड़ते अपराध पर कसा शिकंजा तीन युवकों को अदद देशी तमंचों सहित किया गिरफ्तार
बार। जनपद ललितपुर में चल रहे पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र में शातिर अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड़ गिरफ्तारी व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन की चेकिंग के लिए टीम रवाना थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा बार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति गोड बाबा मंदिर के पास असला लिए किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खडे है अगर जल्दी की जाय तो पकड़े जा सकते है।मुखबिर खास की बात पर विश्वास करके बार पुलिस ने मय हमराह फोर्स 10/01/2021को समय करीब 19:10 बजे तीनों लोगों को धर दबोचा और तीनों की जांच की तो उनके पास अलग-अलग किस्म के क्रमशः एक अदद देसी तमंचा 12 बोर मय 3 जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद देसी तमंचा 32 बोर व 4 जिंदा कारतूस 32 बोर, एक अदद देसी तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए।बार पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर 3/25 आर्म एक्ट के तहत पंजीकृत किया है। गठित टीम के अधि./ कर्म. गण- थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंहउप0 नि0 वेद प्रकाश मिश्रउप0 नि0 संदीप कुमारउप0 नि0 सुनील कुमारहे0क0 प्रदीप कुमारहे0 क0 धर्मेंद्र कुमार पटेलक0 अभय प्रताप सिंहक0 गौरव शर्माक0 छत्रपाल बार। मानवाधिकार मीडिया से क्राइम रिपोर्टर अंकित नायक की रिपोर्ट
Read More…