नौतनवां कस्बे में युवक के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी साइबर चोरो ने उड़ाए खाते से 5933 रुपये
महराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र के कस्बे में दिनांक 6 जनवरी 2021 दिन बुधवार को ऑनलाइन ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर 8650708958 नंबर से एक फ़ोन आया फ़ोन पर बात करने वाली युवती ने अपना नाम निशा शर्मा बताते हुए एक्सिस बैंक में नोकरी दिलवाने के लिए http://shinegreatscareer.in इस लिंक पर फॉर्म भरने के बाद 10 रुपये का पेमेंट करने के लिए कहा।पीड़ित व्यक्ति ने आगे बताते हुए कहा कि उसने फॉर्म भरने के पश्चात 10 रुपये पेमेंट करने के लिए इस पोर्टल पर जैसे ही अपने फ़ोन में आये हुए OTP (One Time Password) डाला तत्काल ही उसके खाते से 5000 रुपये कट गए। जब पीड़ित ने इस बात की शिकायत आये हुए उस नंबर पर किया तो साइबर चोरों ने कहा कि गलती से आपके पैसे कट गए है इसके लिए आपको दूसरा लिंक http://refund.shinegreatscareer.in पर फार्म भर कर अपनी शिकायत दर्ज करके पैसे वापस मंगा सकते है। परंतु दुबारा भेजे हुए लिंक पर फॉर्म भरने के पश्चात सब्मिट करते ही बैंक खाते में बचे हुए सारे 933 रुपये भी निकाल लिए गए।तभी से आये हुए नंबर पर पीड़ित का मोबाइल नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया गया है।पीड़ित युवक ने तुरंत इसकी सूचना नौतनवां थाने पर लिखित रूप में दी पर नौतनवां थाने पर यह कहा गया कि यह मामला साइबर सेल का है, जिसकी कोई भी सुविधा यहा पर उपलब्ध नही है। इसके लिए आपको तत्काल साइबर सेल महराजगंज या फिर साइबर थाना जो कRead More…