मेडिकल छात्र का अपहरण, किडनैपर ने परिवार वालों से फोन पर मांगी 70 लाख की फिरौती, तलाश में लगी पुलिस की पांच टीमें
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में छात्र के अपहरण की सनसनीखोज वारदात| गोंडा जिले में बीएएमएस की पढ़ाई करने वाले छात्र का अपहरण| दिनांक 18-01-2021 को शाम 3:00 बजे से गायब चल रहा छात्र… गायब छात्र का नाम गौरव हलदार| छात्र हॉस्टल में रहकर करता था बीएमएस की पढ़ाई…किडनैपर ने परिवार वालों को फोन कर मांगी 70 लाख की फिरौती| अपहरण कर्ताओं ने 22 तारीख तक पैसों की व्यवस्था करने को कहा|परिजनों ने नगर पुलिस को दी अपहरण की तहरीर..एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर मौजदू| एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस| गायब छात्र का पता करने के लिए पुलिस ने पांच टीमों का किया गठन…बहराइच के पयागपुर का रहने वाला है छात्र| छात्र के पिता पेशे से डॉक्टर…बहराइच में करते हैं प्रैक्टिस| गोंडा लखनऊ रोड के एससीपीएम कॉलेज का मामला।गोंडा पुलिस ने बताया प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले के पयागपुर थाना के काशीजोत सत्संगनगर कॉलोनी निवासी निखिल हालदार का 21 वर्षीय बेटा गौरव हालदार एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र है| गौरव एससीपीएम कॉलेज के हॉस्टल में रहता है|निखिल ने बताया कि सोमवार की दोपहर तक बेटे गौरव ने अपनी मां से फोन पर बात किया थाRead More…