
किसानों की समस्या को लेकर मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने गन्ना विकास मंत्री को भाजपा कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन!
कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय सेवासदन पर गन्ना विकास मंत्री सुरेश_सिंह_राणा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने किसानों की समस्याओं को लेकर मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल सुरेश सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में बभनान शुगर मिल पर किसानों के गन्ने की घटतौली एवं गोविंद नगर व रुधौली मिल पर विगत 02 वर्षों से किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान न होने की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा भुगतान न होने कारण क्षेत्र के किसान काफी निराश हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सदन कार्यालय पर स्थानीय विधायक_चंद्र_प्रकाश_शुक्ला के सानिध्य में मंत्री का जोरदार स्वागत किया एवं किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर कप्तानगंज मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल सहित विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय,जिलाध्यक्ष पीएमजेकेवाई एससी-एसटी प्रभार बस्ती बाबूराम भारती व गौर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,हरदी मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह”सिंकू”परसा मंडल अध्यक्ष रविंद्र पाण्डेय,दुबौलिया मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राजभर एवं पदाधिकारियों में पीपी पाण्डेय, शिव बहादुर मौर्य,कृष्ण कुमार गुप्ता, दीपक कुमार,राकेश,राधे गुप्ता,राम सजन चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मानवाधिकार मीडिया
सच आप तक
शहनाज़ खान रिपोर्टर
1 thought on “किसानों की समस्या को लेकर मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने गन्ना विकास मंत्री को भाजपा कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन!”
Comments are closed.