सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ब्लाक जैतपुर जनपद महोबा के अंतर्गत 9 दिसंबर 2020 को * प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह राजपूत जी की अध्यक्षता में* *प्रधानमंत्री *मातृत्व सुरक्षित अभियान एचआरपी दिवस के* अवसर पर* सामुदायिक स्वास्थ्य जैतपुर में परिवार नियोजन का अलग से काउंटर लगाकर जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है स्थाई अस्थाई संसाधन विधियों के बारे में बताया जा रहा है अपनाने के लिए सलाह दी जा रही है क्षेत्रीय एनएम आशा कार्यकत्रियों के सहयोग से पूर्व से निर्धारित ड्यूलिस्ट के अनुसार एक सैकड़ा के लगभग गर्भवतीयों ने पंजीयन कराया समस्त गर्भवती को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया एवं समस्त जांच की गयी बीसीपीएम शिवचरण पाल द्वारा समस्त गर्भवतीओ की काउंसलिंग की गई जिसमें साफ-सफाई पोष्टिक स्वल्पाहार एवं आयरन की पूर्ति वहां समय से संपूर्ण टीकाकरण एवं खाता आधार समय से उपलब्ध कराएं की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई उक्त दिवस पर क्षेत्रीय ANM श्रीमती आराधना राजपूत, उमा तिवारी CHO श्री भागीरथ अजय मित्रा, अंचला एवं स्टाफ नर्स उमा कांति पाल व कोमल का विशेष सहयोग रहा।
मानव अधिकार मीडिया से अकील खान जैतपुर की रिपोर्ट
1 thought on “सामुदायिक स्वास्थ्य जैतपुर में परिवार नियोजन का अलग से काउंटर लगाकर जन समुदाय को जागरूक किया”
Comments are closed.